महापंचायत : जुटेगी दस हजार से अधिक की भीड़, ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए भरेंगे हुंकार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बड़ी लाइन को लेकर नवगठित नया सवेरा गांजर विकास संगठन की रविवार को बेलरायां कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में महापंचायत होगी। इसकी तैयारियों को देर रात तक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे रहे। गांवों में नुकक्ड़ सभाएं कर लोगों से भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने की अपील की गई। महापंचायत में दस हजार से अधिक की भीड़ पहुंचने की संभावना है। इससे राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मी बढ़ गई है।
बता दें कि नानपारा-मैलानी के बीच ट्रेनों का संचालन डेढ़ महीने से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है। इससे लोगों को बसों और अन्य डग्गामार वाहनों से अपना सफर तय करना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान तो उठाना ही पड़ता है। साथ ही समय की भी बर्बादी भी होती है। वहीं ट्रेनों का संचालन बंद होने से तिकुनिया, बेलरायां, पलिया और भीरा का व्यापार भी काफी असर पड़ा है। ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कराने और बड़ी लाइन के निर्माण की मांग लोगों ने उठाई है। इसकी लड़ाई लड़ने के लिए गठित किए गए नया सवेरा गांजर विकास संगठन ने क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाने और आंदोलन की आम सहमति से रणनीति बनाने के लिए 14 सितंबर को बेलरायां के गांधी इंटर कॉलेज में एक महापंचायत बुलाई है।
इस महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिए संगठन के लोग करीब 15 दिनों से गांव-गांव जाकर बैठकें आयोजित कर रहे हैं। शनिवार को भी संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 24 से अधिक गांवों में बैठकें कर लोगों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की। क्षेत्र की प्रमुख समस्या होने के कारण लोग भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे महापंचायत में करीब दस हजार से अधिक लोगों के ट्रैक्टर-ट्रालियों और अपने अन्य वाहनों से पहुंचने की संभावना है। शनिवार को आयोजित बैठकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक शर्मा, रमाशंकर पांडेय, विनय जायसवाल, पूर्व प्रधानपति ध्रुव वर्मा, हसमत अली, प्यारेलाल, सियाराम, सुशील वर्मा, तुषार लाहिड़ी, वैभव अग्रवाल, इंद्रपाल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
राजनीतिक गलियारों में मची खलबली
नवगठित नया सवेरा गांजर विकास संगठन से बड़ी संख्या में युवा जुड़े हैं। संगठन की तरफ से आयोजित महापंचायत में भारी भीड़ जुटने की आशंका को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मची हुई है। शुक्रवार को कस्बे के ही क्लेशहरण तिराहे पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की हुई सभा को भी इस महापंचायत से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के दिए गए बयानों से साफ जाहिर होता है कि उन्हें यह महापंचायत रास नहीं रही है। वहीं सूत्र बताते हैं कि निघासन विधायक इस महापंचायत में शामिल होकर अपना पक्ष लोगों के सामने रख सकते हैं। हालांकि संगठन के पदाधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि संगठन किसी राजनीति से प्रेरित नहीं है और न ही रेल के अलावा महापंचायत में किसी अन्य मुद्दे पर बात होगी।
इस बात से है लोगों में नाराजगी
वर्ष 2016 में आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में रेलवे ने कहा था कि गोंडा से मैलानी के बीच 250 किलोमीटर तीन चरणों में आमान परिवर्तन का कार्य किया जाएगा। पहले चरण में गोंडा से बहराइच, दूसरे चरण में बहराइच से नानपारा और तीसरे में नानपारा से मैलानी तक आमान परिवर्तन का कार्य होगा। रेलवे ने पहले और दूसरे चरण का कार्य तो पूरा कर लिया, लेकिन तीसरे चरण में नानपारा-मैलानी का आमान परिवर्तन कराने के बजाय नानपारा-रुपईडीहा के बीच कार्य शुरू करा दिया, जबकि नोटिफिकेशन में इसका कोई जिक्र नहीं था। इससे लोगों को आशंका है कि दुधवा टाइगर रिजर्व के कारण रेल विभाग बहराइच के रायबोझा से करीब 50 किलोमीटर के बीच रेल कनेक्टिविटी खत्म करना चाहती है।
