चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध करें कठोर कार्रवाई : वैभव कृष्ण
जौनपुर। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने शनिवार को जौनपुर में अपराध गोष्ठी के दौरान कहा कि चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के साथ ही सनसनी खेज अपराधों हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़, गो तस्करी, शराब तस्करी आदि से संबंधित अभियोगों में प्रभावी कार्रवाई की जाये, इसके साथ ही गृह चोरी एवं नकब जनी के अपराधियों की गैंगसीट खोलकर कठोर कार्रवाई करें।
श्री कृष्ण ने अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने घटित आपराधिक घटनाओं व पंजीकृत अभियोगों तथा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया ।
उन्होंने आपरेशन कनविक्शन के तहत गम्भीर अपराधों, हत्या दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, लूट आदि के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिये भी निर्देश दिये और जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को शालीनतापूर्वक सुनकर व निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण के लिये निर्देश दिये गये।
साथ ही आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत अपने-अपने थानाक्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों, प्रतिष्ठानों, गांवों आदि में लोगों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरा सड़क मार्ग को कवर करते हुए लगवाने हेतु कहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक पुलिस लाइन गोल्डी गुप्ता के साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी और सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।
