Lucknow Crime: महिला यात्री से जेवर लूटने वाला गैंग गिरफ्तार, 5 हजार रुपये, तमंचा और कार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मलिहाबाद/लखनऊ, अमृत विचार। संडीला जा रही महिला को कार में बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह को मलिहाबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा, कारतूस, बांका, लूटे गए करीब पांच हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त सफेद अर्टिगा बरामद की गई है।

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि हरदोई के संडीला निवासी गीता कनौजिया ने 1 सितंबर को एक महिला व दो पुरुषों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 30 अगस्त को दुबग्गा स्थित सीतापुर बाईपास पर सवारी का इंतजार कर रही थी। इस दौरान सफेद रंग की अर्टिगा कार आई। कार में दो पुरुष और एक महिला थी।

चालक ने 50 रुपये में संडीला तक छोड़ने की बात कहकर बैठाया था। रास्ते में मारपीट कर 12 हजार रुपये, चेन, टॉप्स व मंगलसूत्र लूट लिए और 17 किलोमीटर दूर मलिहाबाद में गीता को कार से फेंककर भाग निकले थे। खुलासे के लिए सर्विलांस समेत तीन टीमों का गठन किया गया। एसीपी मलिहाबाद सुजीत दुबे ने बताया कि शनिवार सुबह इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र सिंह भाटी टीम के साथ मोहान तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे।

इसी बीच सफेद रंग की अर्टिगा कार आती नजर आई। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार भगाने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान दुबग्गा के मोहन विहार कॉलोनी निवासी सतीश गुप्ता, ग्रेटर नोएडा दनकौर निवासी प्रेम कुमार वर्मा व दुबग्गा माधवपुर बेगरिया की रामरानी के रूप में हुई। एसीपी ने बताया कि आरोपी प्रेम कुमार वर्मा के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर में लूट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट समेत चार मामले दर्ज हैं।

किराए पर कार लेकर करते थे लूटपाट

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार दुबग्गा निवासी वीरपाल सिंह की है। आरोपी सतीश ने वीरपाल को प्रति दिन एक हजार रुपया किराया देने की बात कहकर कार चलाने के ली थी। एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने लूटे गए जेवर राहगीर को 20 हजार में बेचे थे। आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है।

संबंधित समाचार