मीठी गोली से कैंसर का इलाज संभव, राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में विशेषज्ञों ने किया दावा
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. हैनीमैन एजुकेशनल एंड डेवलेपमेंट सोसायटी की ओर से दो दिवसीय 10वीं राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांफ्रेंस होमकॉन-2025 की शुरुआत शनिवार को चौक स्थित अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में हुई। जिसमें ग्रीस देश से आये डॉ. कोस्टास सिटेंडस व हैदराबाद से आये डॉ. एस प्रवीण कुमार और डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने शोध के आधार पर दावा किया कि होम्योपैथी के इलाज से पहली और दूसरी स्टेज के कैंसर के मरीजों को सही किया जा सकता है। इसके लिए मरीज को परहेज के साथ प्रशिक्षित होम्योपैथिक डॉक्टर की देखरेख में इलाज कराना होगा। ब्रेस्ट, बोन, शौच के रास्ते के कैंसर में होम्योपैथिक इलाज खासा कारगर है। डॉ. गिरीश गुप्ता ने महिलाओं में गर्भाशय में होने वाली गांठ पर अपना वक्तव्य दिया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत हाई कोर्ट लखनऊ के न्यायमूर्ति मंजीत शुक्ला के द्वारा डॉ हनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य साकेंद्र प्रताप वर्मा, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अंगद कुमार सिंह व अवनीश कुमार सिंह, राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के बोर्ड के अध्यक्ष डॉ आनंद चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, होम्योपैथिक विभाग के निदेशक डॉ प्रमोद कुमार सिंह रहे।
न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला ने कहा कि देश की सभी चिकित्सा पद्धतियों का आपस में तुलनात्मक अध्ययन होना चाहिए। इसमें सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से अपेक्षा है कि जनता के बीच में सभी चिकित्सा पद्धतियों के आपसी संबंध का संदेश जाना चाहिए। सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह ने कहा यदि होम्योपैथी जनता के बीच में विश्वास दिलाना है तो चिकित्सकों को अपना विजन और होम्योपैथी पर समर्पण को ध्यान में रखना होगा। समिति के अध्यक्ष डॉ शिवली मजहर ने बताया कि 30 होम्योपैथिक चिकित्सकों को होम्योपैथिक दिशा में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के एक साथ दो सभागारों में 22 शिक्षक-चिकित्सकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। वैज्ञानिक सत्र समाप्त होने के उपरांत शाम को 6:00 बजे से कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें कवि प्रदीप सारंग, राम किशोर तिवारी, अजय प्रधान, प्रदीप महाजन, प्रमोद द्विवेदी ने काव्यपाठ किया।
यह भी पढ़ेंः हाईटेक सिटी स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं... जल्द होगा लोकार्पण, स्टेशन पर नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक
