अयोध्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मांग, आयुष्मान योजना का लाभ समेत 7 सूत्रीय मांग डीएम को सौपा   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या। अयोध्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवबख्श वर्मा ने ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग की है। वर्मा ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में कार्यालय उपलब्ध कराया जाय। 

मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए और आंचलिक पत्रकारिता कर रहे बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।

ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिक दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए ताकि अनावश्यक उत्पीड़न को रोका जा सके। राज्य जिला स्तर पर स्थाई समिति की तरह तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसर के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठक बुलाई जाए। 

ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन ने मांग किया कि प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत्यु ग्रामीण पत्रकारों के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह पांच लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाए इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहतकोष से बीस लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए। 

वर्मा ने मांग किया कि ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए। क्योंकि ग्रामीण पत्रकार संगठन अपनी संख्या बल के आधार पर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है और इसकी मांगे जायज है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को इस पर गहन विचार करके ग्रामीण पत्रकारों की मांग को पूरा किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़े : लखनऊ में दो मकानों पर गिरा विशाल वृक्ष, तीन लोग दबे-एक की मौत! हादसे से मचा हाहाकार

संबंधित समाचार