गृहस्वामी को बंधक बनाकर नकदी जेवर लूटे..मुंह में कपड़ा ठूंसा, गमछे से बांधे हाथ पैर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने गृहस्वामी के जागते ही मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गमछे से हाथ पैर बांधकर चारपाई के नीचे डाल दिया। इसके बाद बदमाश 35 हजार की कीमत के जेवरात व पांच हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। मां के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने पीड़ित को बंधनमुक्त किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ी मजरे सतरही गांव में रविवार को आधी रात के बाद हुई। 

यहां के रहने वाले शिवमंगल रावत ने बताया कि वह रात में अपने कमरे के बाहर बरामदे में अकेला सोया हुआ था। उसकी पत्नी मायके में है जबकि मां घर के बगल में ही थी। इसी बीच चार की संख्या में बदमाश घर में घुस गए, आहट पाकर उसकी नींद खुल गई तो बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गमछे से हाथ पैर बांधकर चारपाई के नीचे ढकेल दिया। 

बदमाश अलमारी से करीब 5 हजार नकद व 35 हजार की कीमत के जेवर लेकर भाग गए। उधर कुत्तों के भौंकने पर पड़ोस के घर से अपने बेटे को देखने आई मां ने दृश्य देख शोर मचाना शुरु किया। एकत्र ग्रामीणों ने शिवमंगल को बंधन से मुक्त कराया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चली गई। पीड़ित ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। 

रिटायर्ड परिवहन कर्मी के घर लाखों की चोरी 

कोतवाली क्षेत्र के पूरे ताले सिंह मजरे अंसारी गांव निवासी अनेश कुमार सिंह सेवानिवृत्त परिवहन कर्मी हैं। सोमवार को आधी रात के बाद चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। सोमवार रात अनेश सिंह, उनकी पत्नी व बेटी घर के अंदर बरामदे में जबकि इकलौता पुत्र व बहू दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। इस बीच घर में पीछे की छत से चढ़कर जीने से नीचे उतरे चोर चार हजार रुपए नकदी के अलावा लगभग 22 लाख रुपए की कीमत के अनेश सिंह की पत्नी, बहू व बेटी के जेवर चुराकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह परिजनों को ताले टूटने के बजाय चाबी से खुले हुए मिले। 

घटना का पता तब चला जब भोर रोहित की पत्नी किसी कार्यवश उठी। देखा कि कमरे में सारा सामान इधर-उधर फैला हुआ था। चोरी का शक होते ही बहू ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई और घटना की सूचना तत्काल 112 पुलिस को दी गई। 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सूचना पर कोतवाल अभिमन्यु मल्ल भी दलबल के साथ पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। मंगलवार सुबह परिजनों की ओर से घटना की तहरीर दी गई।

ये भी पढ़े :

संबंधित समाचार