UP : ट्रक और कार की टक्कर में शिक्षिका की मौत, पति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कांट-जलालाबाद रोड पर विश्रामनगर गांव के सामने कार को गड्ढे से बचाने के चक्कर में खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई और पति घायल हो गया। कार की पिछली सीट पर बैठा दंपती का बेटा बाल-बाल बच गया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल युवक मां को अस्पताल से भर्ती कराके रात 1 बजे लौट रहे थे। मृतका के पति को मेडिकल कॉलेज से बरेली रेफर कर दिया।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी नवीन कुमार सक्सेना की मां की सोमवार की शाम तबीयत खराब हो गई। वह मां को साथ लेकर दवा दिलाने कार से मेडिकल काॅलेज आए थ। उनके साथ उनकी पत्नी प्रगति सक्सेना (48) और उनके भाई विकास कुमार सक्सेना और भाई की पत्नी साथ में थी। उन्होंने मेडिकल काॅलेज में डॉक्टर को मां को दिखाया। डाॅक्टर ने उनकी मां को भर्ती कर लिया। वह अस्पताल में रात में काफी देर तक रुके। उसके बाद वह भाई विकास और उनकी पत्नी को अस्पताल में मां की देखभाल के लिए छोड़ दिया। 


वह पत्नी और बेटे को लेकर कार से अस्पताल से जलालाबाद के लिए सोमवार की रात करीब 1 बजे निकल गए। वह कार खुद चला रहे थे। कांट-जलालाबाद रोड पर विश्राम नगर गांव के सामने गड्ढे को बचाने के चक्कर में खड़े ट्रक से कार टकरा गई, जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने जलालाबाद थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बमुश्किल दरवाजा तोड़कर प्रगति सक्सेना, उनके पति नवीन कुमार और पीछे की सीट पर बैठे बेटे को बाहर निकाला। 

पुलिस ने दंपति को सीएचसी पर भेज दिया। जहां डाॅक्टर ने प्रगति सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने घायल नवीन को मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर ने घायल को बरेली रेफर कर दिया। उनका बेटा बाल-बाल बच गया। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
परिवार में मचा रोना पीटना

प्रगति सक्सेना सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गृह विज्ञान की शिक्षिका थी। वह अपने पीछे पति, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए है। मौत की खबर सुनकर परिवार में रोना -पीटना मच गया। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

संबंधित समाचार