सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत
भदैंया/सुलतानपुर, अमृत विचार। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में वृद्धा की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रोडवेज बस और चालक को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के बालीपुर गांव निवासी द्रोपदी (60) पत्नी फागूलाल मंगलवार को अपनी बकरियों को चराने के लिए सड़क पार कर रही थीं।
तभी सुलतानपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल द्रोपदी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा।
लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर पुलिस को सूचना दी और महानपुर गांव के पास बस को रोक लिया गया। कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही चालक और वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
