बदायूं : दबिश देने गई पुलिस को देखकर भागे व्यक्ति की खेत पर मौत
विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार। आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में दबिश के दौरान चारपाई पर लेटा युवक हड़बड़ाकर खेत की ओर भाग गया। युवक खेत में गिर गया। उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की दबिश में डर की वजह से युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कुछ दिनों से गांव के कुछ लोगों को टारगेट बनाकर परेशान कर रही है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से जांच करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव सेमरमई निवासी फाजिल और जीशान गोतस्करी में वांछित चल रहे हैं। पुलिस सोमवार आधी रात उनकी तलाश में दबिश देने दो गाड़ियों से गांव पहुंची थी। गांव निवासी खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करने वाले शाकिर अली (45) पुत्र मोहम्मद अली अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। शाकिर अली के भाई साबिर का आरोप है कि पुलिस दो गाड़ियों से गांव में दबिश देने आई थी। उनके भाई शाकिर अली को उठाकर हड़काना शुरू कर दिया। पुलिस की डर की वजह से शाकिर अली मौके से खेत की ओर भाग गए। कुछ दूर जाकर खेत पर गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आरोप लगाया कि पुलिस के डर से उनकी मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि शाकिर अली पर किसी भी प्रकार का मुकदमा नहीं लिखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस कई बार लोगों की पिटाई लगा चुकी है। आरोप है कि पुलिस एक समुदाय के लोगों को निशाना बना रही है। पुलिस इस तरह का बर्ताव करेगी तो क्षेत्र में अमन कैसे रहेगा। युवक की पिटाई से ग्रामीणों में दहशत है। मृतक के तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों के आरोप पर पुलिस ने शुरू की जांच
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की वजह से मौत हुई थी। वहीं पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शाकिर अली को दिल की बीमारी थी। उनका इलाज चल रहा था। आरोप के चलते पुलिस ने चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय मंगलवार सुबह गांव में शाकिर नाम के युवक की उसके घर के पास खेत में मौत हुई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की दबिश की वजह से युवक की मौत हुई। पुलिस गोकशों के सत्यापन करने के लिए गांव में जीशान के घर गई थी। जीशान और मृतक के घर की दूरी ज्यादा है। दोनों में कोई संबंध भी नहीं है। परिजनों ने बताया है कि शाकिर को दिल की बीमारी थी। मामले की जांच की जा रही है।
