देवरिया में ट्रेन की चपेट आया व्यक्ति...हुई मौत, चलती ट्रेन से उतरने से हुआ हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। देवरिया के सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को उस वक्त की है जब लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली निवासी संजय प्रसाद (42) मुंबई की ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। 

उसने बताया कि प्रसाद गलती से मुंबई के बजाय बरहज जाने वाली ट्रेन में चढ़ गए और ट्रेन के चलने के बाद जब उन्हें इसका पता चला तो चलती ट्रेन से उतरने लगे। पुलिस ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सलेमपुर कोतवाली के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़े : नवरात्र से कीजिए नई वातानुकूलित बसों में सफर..परिवहन निगम के बेड़े में दो कैटेगरी की बसों को किया जा रहा शामिल

संबंधित समाचार