सुलतानपुर में मोबाइल टावर से केबल चोरी मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, प्रकरण में 1 दोषी, एक बरी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। शिवगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम सकरसी में बीते साल इण्डस कंपनी के मोबाइल टावर की पावर केबल चोरी प्रकरण में सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने चोरी व बरामदगी के आरोपी रवि सिंह निवासी ग्राम उतुरी थाना कोतवाली देहात को  एक वर्ष का साधारण कारावास एवं दो-दो हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। वहीं सहआरोपी पिन्टू की तरफ से पैरवी कर रही विधिक सेवा प्राधिकरण की लीगल एड डिफेंस काउंसिल अंजली के तर्काें एवं साक्ष्यों से सहमत होकर आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।  

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा सौरभ कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह ने थाना शिवगढ़ में तहरीर दी थी कि ग्राम सकरसी में स्थित इण्डस कम्पनी के मोबाइल टावर की पावर केबल 13 फरवरी 2024 की शाम लगभग 7 बजे अभियुक्त रवि सिंह व पिन्टू चोरी कर रहे थे। घटना के समय टावर का अलार्म बजने पर वह मौके पर पहुंचे और साथी कुलदीप मिश्रा की मदद से आरोपी रवि सिंह को 7 मीटर केबल सहित पकड़ लिया, जबकि पिन्टू करीब 10 मीटर केबल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना उपरान्त आरोप पत्र पेश किया।

ये भी पढ़े : 
एकतरफा प्यार में युवती का गला रेतकर फरार हुआ सिरफिरा आशिक, पुलिस ने 6 घंटे के भीतर मुठभेड़ में दबोचा

संबंधित समाचार