एकतरफा प्यार में युवती का गला रेतकर फरार हुआ सिरफिरा आशिक, पुलिस ने 6 घंटे के भीतर मुठभेड़ में दबोचा
गोंडा, अमृत विचार: कौडिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के रहने वाले एक सिरफिरे ने गांव की ही रहने वाली एक युवती के घर में घुसकर उसका गला रेत दिया। वारदात के वक्त युवती घर में अकेली थी। युवती की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े तो सिरफिरा चाकू फेंककर फरार हो गया। युवती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। युवती को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सिरफिरे को महज 6 घंटे के भीतर एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कौड़िया थाना क्षेत्र के बसंतपुरडीहा गांव की रहने वाली तारा विधवा है और वह अपने मायके में रहती है। तारा के मुताबिक उसके गांव का रहने वाला जितेंद्र उसे अक्सर परेशान करता है। तारा की भाभी नंदिनी का कहना है कि दो साल पहले जितेंद्र उनके घर में कूद गया था। उस समय उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था लेकिन उस समय जितेंद्र के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं सकी।
शनिवार को जब तारा घर मे अकेली थी और खाना बना रही थी तभी जितेंद्र मौका पाकर उसके घर में घुस आया। उसने तारा से जबरदस्ती करने की कोशिश तो तारा ने विरोध किया। इससे आक्रोशित होकर जितेंद्र ने किचन में रखा चाकू उठाकर तारा का गला रेत डाला। बचाव करते हुए तारा का अंगूठा भी जख्मी हो गया। जब उसने शोर मचाया और पड़ोस के लोग दौड़े तो आरोपी जितेंद्र चाकू फेंककर फरार हो गया। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने तारा को मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
उधर युवती का गला रेते जाने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी विनीत जायसवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी को लगाया। कौड़िया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने महज कुछ घंटों को भीतर ही आरोपी जितेंद्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू व बाइक बरामद की गयी है।
ये भी पढ़े : बाराबंकी में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से डूबा चौरारी पुल, बंद हुआ आवागमन
