Barabanki News: ऑक्सीजन खत्म, सिलिंडर न बदले जाने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने सीएचसी पर लगाया लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पर ऑक्सीजन सिलिंडर समय से न बदले जाने से एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है। घटना शनिवार दोपहर की है। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के मंगलपुर निवासी भोला वर्मा (73) को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने उन्हें सीएचसी त्रिवेदीगंज में भर्ती कराया।

परिजनों के अनुसार, भोला वर्मा को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन कुछ देर में सिलिंडर की गैस खत्म हो गई। बिजली भी चली गई और जनरेटर कुछ देर बाद तेल खत्म होने के कारण बंद हो गया। इस दौरान वार्ड में मौजूद किसी भी ऑक्सीजन सिलिंडर में गैस नहीं थी। परिजनों का आरोप है कि आधे घंटे तक लगातार गुहार लगाने के बावजूद कोई नया सिलिंडर उपलब्ध नहीं कराया गया। मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने सीएचसी पर हंगामा किया और लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक के पुत्र प्रेम वर्मा ने इस संबंध में सीएमओ को लिखित शिकायत दी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ हरप्रीत ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी, इसलिये उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहीं सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि मरीज का पूरा इलाज किया गया है। परिजनों के आरोप निराधार हैं।

यह भी पढ़ें:-Barabanki News: तलाकशुदा महिला की गला दबाकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका, दो युवकों की निशांदेही पर बरामद हुआ शव

संबंधित समाचार