UP News: लखनऊ होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है पूरा रूट
लखनऊ, अमृत विचार : रेल प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की शुरूआत दो अक्टूबर से होगी। 27 नवंबर तक इस ट्रेन का संचालन किया जायेगा। इसके अलावा जोधपुर और मऊ के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
-गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 2 अक्टूबर को जोधपुर से शाम 4:15 पर प्रस्थान कर मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना होते हुए दूसरे दिन, लोहारु में रात 12.30 के करीब पहुंचेगी, वहां से महेन्द्रगढ़, गुड़गांव,दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम जं. पहुंचेगी। वहां से मनकापुर, बस्ती होकर रात 8 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की 3 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 11:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन खलीलाबाद,बस्ती, अयोध्या धाम जं. होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। यहां से बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गांव होते हुए छोटी खाटू और वहां से तीसरे शाम चार बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 और एस.एल.आर./डी. के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
जोधपुर-मऊ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी
ट्रेन संख्या 04823 जोधपुर-मऊ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का 28 सितम्बर से 30 नवम्बर के बीच संचालन किया जायेगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को जोधपुर से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड होते हुये हाथरस सिटी और वहां से कासगंज के रास्ते कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी, यहां से 12.00 बजे चलकर लखनऊ,अयोध्या धाम
जं. होते हुये मऊ पहुंचेगी। वहीं मऊ-जोधपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 सितम्बर से शुरू होगी। प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 4.00 बजे यह ट्रेन प्रस्थान करेगी। अयोध्या धाम जं. लखनऊ होते हुये जोधपुर पहुंचेगी इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4 और एस.एल.आर./डी. के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन
