Hyderabad News: रेवंत रेड्डी मेदारम का दौरा कर मंदिर विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मंगलवार को मुलुगु जिले के मेदाराम जाकर सम्मक्का और सरलम्मा अम्मावरु मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय पुजारियों और बुजुर्गों के साथ परामर्श कर मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बाद में वह क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में भाग लेंगे। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री मंदिर विकास कार्यों की रूपरेखा वाली एक डिजिटल योजना भी जारी करेंगे। 

सरकार ने आश्वासन दिया है कि मेदाराम में सभी विकास गतिविधियां आदिवासी रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुरूप, उनकी मान्यताओं से छेड़छाड़ किए बिना पूरी की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि आगामी महाजात्रा से पहले ये कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः Sitapur News: बस थोड़ी देर में रिहा होंगे सपा नेता आजम खान, जेल के बाहर समर्थकों का लगा जमावड़ा, हाई अलर्ट पर पुलिस

संबंधित समाचार