Sitapur News: बस थोड़ी देर में रिहा होंगे सपा नेता आजम खान, जेल के बाहर समर्थकों का लगा जमावड़ा, हाई अलर्ट पर पुलिस
लखनऊ/सीतापुरः लगभग 23 महीनों के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान आज सीतापुर जेल से रिहा होने वाले हैं। अपने नेता का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जेल के बाहर जमा हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के कई अन्य नेता भी मौके पर मौजूद हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात किया है।
क्या आजम खान बसपा का दामन थामेंगे?
आजम खान की रिहाई के साथ ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो सकते हैं। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी आजम खान का स्वागत करने को तैयार है।
3000 रुपये के जुर्माने पर टिकी रिहाई
जानकारी के अनुसार, आजम खान की रिहाई के लिए 3000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। सुबह 10 बजे सीतापुर कोर्ट खुलने के बाद जुर्माना जमा किया जाएगा। इसके बाद कोर्ट से मिलने वाली रसीद जेल प्रशासन को दिखाने पर आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी होगी।
जमानत में अटका मामला
आजम खान की रिहाई में थोड़ा विलंब हो रहा है। बताया जा रहा है कि जमानत मिलने के बावजूद जुर्माना जमा न होने के कारण प्रक्रिया रुकी हुई है। जेल सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में बॉन्ड जमा होने के बाद दोपहर 12 बजे तक उनकी रिहाई हो सकती है।
बेटे को जेल के बाहर रुकने से रोका
आजम खान के बेटे अदीब आजम अपने पिता का स्वागत करने के लिए जेल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जेल के सामने रुकने की अनुमति नहीं दी। अदीब की गाड़ी को जेल के पास खड़ा करने से भी रोका गया। पुलिस जेल परिसर में रुकने वाली गाड़ियों के नंबर नोट कर रही है।
रिहाई में देरी, बदला समय
पहले आजम खान की रिहाई सुबह 7 बजे होने वाली थी, लेकिन अब यह समय बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया गया है। रिहाई परवाने में कुछ तकनीकी खामियों के कारण यह देरी हो रही है।
सपा नेता और समर्थक जेल के बाहर
आजम खान की रिहाई के मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रिजवान रसूल सहित कई समर्थक सीतापुर जेल के बाहर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने सीमाओं पर बैरिकेडिंग की है और पुलिस बल तैनात किया गया है।
अदीब आजम ने मीडिया से दूरी बनाई
आजम खान के बेटे अदीब आजम भी जेल पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। इस दौरान एएसपी आलोक सिंह और कोतवाल अनूप शुक्ल समर्थकों को जेल के सामने से हटाते नजर आए।
यह भी पढ़ेंः GST 2.0: मिट्टी की ईंटों के दाम नहीं होंगे कम, आम आदमी के सस्ते घर का सपना अधूरा? जानें ताजा अपडेट
