पीलीभीत: खनन के धंधेबाजों ने ली बुजुर्ग की जान, ट्रैक्टर से कुचला..पुलिस जांच में जुटी
पीलीभीत, अमृत विचार: शारदा नदी से सटे अशोक नगर गांव में खनन के धंधेबाजों ने एक जान ले ली। बाढ़ के बाद खेतों में जमा रेत को उठाने के लिए कुछ धंधेबाज पहुंचे। जब प्रधान पति ग्रामीणों संग विरोध के लिए गए तो भगदड़ मच गई। आरोप है कि खनन में इस्तेमाल ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना हजारा थाना क्षेत्र के गांव अशोक नगर की है। बताते हैं कि गत दिनों शारदा नदी में आई बाढ़ के बाद नदी किनारे खेतों में रेत जमा हो गई थी। इसे क्षेत्र के खनन के धंधेबाज ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। बुधवार देर शाम भी ट्रैक्टर ट्राली लेकर कुछ लोग रेत उठाने लगे। उसकी जानकारी मिलने पर बताते है कि प्रधान पति सूर्यभान उर्फ भानु ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया।
इस दौरान खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। उसी बीच गांव के ही 60 वर्षीय इंद्रजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद लोग जमा हो गए। एक ट्रैक्टर ट्राली भी मौके पर पकड़ी गई। लोगों का आरोप है कि कथित खनन माफियाओं ने कुचलकर मार दिया। सूचना पर हजारा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की जा रही है। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि एक खनन से जुड़ी सूचना मिलने पर टीम भी भेजी गई थी। इसकी जानकारी कराई जा रही है। सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस गई है। जांच कराई जा रही है।
