UP News: आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक, नगर निकायों में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मानक होंगे निर्धारित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी की शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर सहमति बनने की संभावना है। नगर निकायों में कैडर पुनर्गठन के बाद बढ़े 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मानक तय करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्री समूह के साथ भी चर्चा करेंगे। नगर विकास विभाग ने हाल ही में कैडर पुनर्गठन किया था, जिसके तहत केंद्रीय सेवा के पदों की संख्या 3085 से बढ़ाकर लगभग 6600 कर दी गई है। इन पदों को भरने के लिए नीति अभी तक निर्धारित नहीं हो सकी थी। 

आज की कैबिनेट बैठक में इस नीति को अंतिम रूप देकर स्वीकृति प्रदान करने की तैयारी है। इसके साथ ही, वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए पोर्टल को फिर से खोलने, पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण से संबंधित समर्पित आयोग के गठन, और संभल, झांसी तथा फतेहपुर में निजी विश्वविद्यालयों के निर्माण व संचालन से जुड़े प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिलने की संभावना है।

इसके अतिरिक्त, यूपीडा, औद्योगिक विकास, नगर विकास, ऊर्जा और अन्य विभागों से संबंधित लगभग एक दर्जन प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख से की मुलाकात, पाक नेताओं को बताया अच्छे लोग

संबंधित समाचार