देवरिया में बड़ा हादसा : पूजा के लिये कलश भरने गये 3 युवक सरयू नदी में डूबे, तलाश जारी
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र सोमवार को पूजा के लिये कलश भरने गये तीन युवक सरयू नदी में डूब गये हैं। युवकों की तलाश जारी है। बरहज एसडीएम विपिन द्विवेदी ने यहां बताया कि क्षेत्र के नरछुआ गांव में मां दुर्गा जी की मूर्ति रखी गई है और आज करीब दस बजे दिन में बरहज के गौरा घाट पर सरयू नदी में जल भरने के दौरान विवेक कुमार(19),रणजीत(16), शेखर (15) और गांगुली(15) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
उन्होंने बताया वहां मौजूद लोगों ने गांगुली को तो बचा लिया, लेकिन विवेक, रणजीत व शेखर गहरे पानी में डूब गये हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। अभी तक तीनों का पता नहीं चल पाया है।
