लखनऊ में लेखपाल की टीम पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, सरकारी कागज भी फाड़े

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रविवार को एग्री स्टैग क्रॉप सर्वे करने पहुंचे लेखपाल और उनकी टीम पर दबंग ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी कागज फाड़ दिए और लेखपाल के भाई को तालाब में डुबोकर हत्या की कोशिश की। विरोध करने पर लेखपाल को भी गंभीर चोटें आईं। भागते समय आरोपियों ने फायरिंग तक कर दी।

जिले के रौरापुर गांव निवासी आनंद श्रीवास्तव, जो तहसील सदर लखनऊ में लेखपाल पद पर तैनात हैं, रविवार को अपने भाई सौरभ श्रीवास्तव और सहयोगी विनय कुमार वाजपेयी के साथ ग्राम गजराहार व ग्राम छैला की सीमा पर एग्री स्टैग सर्वे के लिए गए थे। आरोप है कि इसी दौरान छैला गांव के भूरिया, रेहान और फुरखान समेत कई लोगों ने टीम को रोककर अभद्रता शुरू कर दी। 

लेखपाल आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक, जब उन्होंने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर सर्वे कार्य की जानकारी दी तो दबंग और भड़क उठे। उन्होंने न केवल कागज फाड़े, बल्कि भाई को तालाब में डुबोकर मारने का प्रयास किया। भाई को बचाने पहुंचे आनंद को भी बेरहमी से पीटा गया। 

किसी तरह जान बचाकर टीम वहां से भाग सकी, लेकिन ग्रामीणों ने इस दौरान फायरिंग भी की हमले की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना के चलते प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले एग्री स्टैग सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा पहुंची।

संबंधित समाचार