Leopard Attack: तेंदुए ने किशोर पर किया हमला, शोर मचाने पर भाग खड़ा हुआ, पीड़ित को इलाज जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: क्षेत्र के अमदही बेलई गांव में सोमवार की सुबह 3 बजे अपने दरवाजे पर सो रहे एक 17 वर्षीय युवक पर तेंदुए ने हमला बोलकर घायल कर दिया। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना से गांव में दहशत का माहौल है। इसके पहले सोनौली मोहम्मदपुर व ऐली परसौली में भी तेंदुआ देखा गया था।

ग्राम पंचायत अमदही भिलाई निवासी सुरेश भारती का 17 वर्षीय बेटा रविंदर अपने दरवाजे पर सो रहा था। सोमवार की सुबह करीब 3:00 अचानक एक नरभक्षी जानवर ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। हमले के बाद वह अचानक उठा और वह जानवर से भिड़ गया तथा शोर मचाया। शायद वह तेंदुआ उसके गले पर हमला कर दबोचना चाहता था, लेकिन उसकी बहादुरी ने उसे बचा लिया और तेंदुए का वार उसके जबड़े तक ही पहुंच सका। 

शोर मचाने के बाद लोग दौड़े तो वह भाग खड़ा हुआ। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं वन विभाग को भी सूचना दी गई है। फिलहाल तेंदुए की आहट से गांव में दहशत का माहौल है और लोग डरे सहमें हुए हैं। इस बाबत वन रेंजर रंजन लाल ने बताया कि सूचना मिली है टीम को मौके पर भेजा गया है। एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया जा रहा है।

ये भी पढ़े : सीतापुर में पकड़ा गया तेंदुआ... एक महीने से गाँव में खौफ, वन विभाग ने CCTV और पगमार्क के जरिये जाल में फसाया

संबंधित समाचार