घुटनों पर आए PCB चीफ मोहसिन नकवी! भारत से मांगी माफी, एशिया कप ट्रॉफी ले जाने पर बोले - 'जो हुआ, सो...'
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने तीनों मुकाबलों में हार गई। फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इस दौरान नकवी कुछ देर तक पोडियम पर खड़े रहे, जबकि स्टेडियम में मौजूद भारतीय प्रशंसकों ने 'भारत माता की जय' के नारे गूंजाये। नाराज होकर नकवी स्टेडियम से चले गए और अपने साथ एशिया कप की ट्रॉफी व भारतीय खिलाड़ियों के मेडल भी ले गए। बाद में उन्होंने बयान दिया कि अगर भारत को ट्रॉफी और मेडल चाहिए, तो उन्हें दुबई में एसीसी कार्यालय से लेना होगा। हालांकि, अब उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है।
खबर अपडेट की जा रही है...
