बलरामपुर : कांदभारी चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, चार युवकों की मौत, दो गंभीर
बलरामपुर, अमृत विचार। जनपद बलरामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कांदभारी चौराहा मोड़ पर बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक मोटरसाइकिल से दुर्गा प्रतिमा दर्शन के लिए निकले थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 12 बजे छह युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बलरामपुर से उतरौला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कांदभारी चौराहे के निकट अचानक एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिलों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे की टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही मूडाडीह गांव निवासी संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (17), कल्लू (14) और अंकित (17) की मौत हो गई। वहीं, ओरिंद वर्मा (22) और दिनेश कुमार मौर्य (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पहले संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस भीषण दुर्घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजन व गांव के लोग घटना के बाद से बदहवास हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चौराहे पर अक्सर भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।
