Bareilly: वीडियो फुटेज से 92 उपद्रवी चिह्नित, गिरफ्तारी के दबिश भी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर शहर में बवाल कराने की कोशिश करने के मामले में पुलिस की टीम ने घटना वाले मुख्य स्थानों पर लगे 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को दोबारा से खंगाला है। इन वीडियो फुटेज के जरिये पुलिस ने 92 उपद्रवियों को चिह्नित किया है।

अब इन उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश देना शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने बुधवार को बवाल से संबंधित ड्रोन वीडियो भी जारी किया है। इसमें हजारों लोगों की बेकाबू भीड़ पुलिस और आम लोगों से उलझती दिखाई दे रही है।

दरअसल, आई लव मुहम्मद के समर्थन में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बुलावे पर भीड़ जुटी थी। मौलाना के नदारद रहने से भीड़ अराजक हो गई। पुलिस का दावा है कि लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़-फोड़ की थी। बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

आंसू गैस के गोले दागे गए थे। पुलिस के मुताबिक बवाल में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बवाल के बाद पुलिस अभी तक 82 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस दौरान पुलिस ने बुधवार को बवाल के दौरान बनाया गया ड्रोन वीडियो जारी किया है। वीडियो उस समय का है जब नमाज के बाद बिहारीपुर इलाके में खलील तिराहे के पास सड़क पर भीड़ जुटी थी। बेकाबू भीड़ को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। जब लोग उग्र होने लगे और पुलिस के साथ ही आम लोगों से उलझने लगे और दुकानों में तोड़-फोड़ करने लगे तब पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया।

पुलिस ने 150 कैमरों को दोबारा खंगाला
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के बाद आईट्रिपलसी के 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को दोबारा से खंगाला गया है। इसमें से 92 उपद्रवी खास तौर पर चिह्नित हुए हैं। इनमें ज्यादातर उपद्रवी खलील तिराहे, शहमातगंज, बिहारीपुर चौक से चौपुला पुल की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। जो सबसे अधिक आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियो और फुटेज के आधार पर चेक किया जा रहा है कि भीड़ कहां से किधर को जा रही है। सुभाषनगर से भी काफी भीड़ आती दिखाई दे रही है। ऐसे में इस भीड़ को लाने वालों पर भी पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। साथ ही किस स्थिति में वह आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

सिविल लाइंस के आगे तोड़ी बैरीकेडिंग
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सिविल लाइंस की तरफ उपद्रवियों की भीड़ काफी बढ़ रही है। इनमें से कुछ के हाथ में पत्थर तो कुछ के हाथ में डंडे दिखाई दे रहे हैं। चौपुला पुल की तरफ बढ़ते हुए सभी आक्रोशित होकर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। जो नौमहला मस्जिद के करीब पहुंचने पर हंगामा करना शुरू करते हैं। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं होते हैं। वीडियो फुटेज में इसके कुछ ही देर बाद पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इन सभी को चिह्नित कर रही है। जल्द ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

बवाल मामले में अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 10 मुकदमे
बवाल के बाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में बवालियों पर 10 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 125 लोग नामजद और करीब तीन हजार अज्ञात आरोपी हैं। सात मुकदमों में मौलाना तौकीर रजा का नाम है। बवाल की जांच के लिए डीआईजी रेंज अजय कुमार साहनी के निर्देश पर एसएसपी अनुराग आर्य ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसआईटी में एसपी सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में तीन सीओ और 14 इंस्पेक्टर शामिल हैं। बवाल के बाद से अब तक 82 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

संबंधित समाचार