Bareilly: दरगाह आला हजरत से अपील, जुमा के दिन शांति रखें और अफवाहों से बचें
बरेली, अमृत विचार। बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद जहां इस जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है, वहीं धार्मिक प्रतिनिधि भी शांति की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को दरगाह आला हजरत की तरफ से पैगाम जारी हुआ।
दरगाह से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बरेली शहर की मस्जिदों के इमामों व अवाम से अपील की है कि शहर में हुई घटना को देखते हुए सभी लोग शांति और भाईचारे के साथ रहें।
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। सबकी सुरक्षा और अमन सर्वोपरी है। इमाम जुमा की नमाज में अपने शहर में अमन, प्यार और मोहब्बत के लिए खुसूसी दुआ करें। उन्होंने कहा कि बरेली को पूरी दुनिया में आला हजरत के नाम से जाना जाता है।
बरेली से हमेशा प्यार और मोहब्बत का पैगाम दिया गया। तमाम शहरवासियों से अपील करते हैं कि शांति बनाए रखें। किसी भी अफवाह का हिस्सा न बनें और न ही उसे सोशल मीडिया पर फैलाएं और आपस में शांति व भाईचारे की मिसाल कायम करें। साथ ही सभी मुसलमानों से अपील की है कि जुमा की नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों को लौट जाएं और बेवजह भीड़भाड़ से बचें। शांति कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
