महर्षि वाल्मीकि जयंती पर UP में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, योगी सरकार का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आज सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

cats

आदेश में कहा गया है कि 7 अक्टूबर (मंगलवार) को महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्यभर में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सरकार से सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहे थे। उन्होंने सार्वजनिक अवकाश की मांग करते हुए कई बार शासन को ज्ञापन दिए थे। वाल्मीकि समाज ने कहा कि पहले इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

संबंधित समाचार