Bareilly : आला हजरत एक्सप्रेस का कोच हुआ पानी, आक्रोशित रेल यात्रियों का फूटा गुस्सा
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन से रवाना हुई आला हजरत एक्सप्रेस के एक कोच में शनिवार को अचानक पानी भर गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के चलने के कुछ ही देर बाद यात्रियों ने देखा कि कोच की फर्श पर पानी फैलने लगा है। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि यात्रियों को सामान बचाने में मुश्किल होने लगी। यात्रियों ने रेल मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
यात्री अनुज चौहान ने कोच में पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शिकायत की, जिसके बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। शिकायत मिलते ही रेलवे ने संबंधित कर्मचारियों को अलर्ट किया और अगले स्टेशन पर सफाई कर्मियों को लगाकर स्थिति को नियंत्रित कराया गया। यात्रियों का कहना था कि त्योहारों के सीजन में ट्रेनें भीड़ से भरी रहती हैं।
ऐसे में कोच में पानी भरने जैसी समस्या से यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। वहीं, रेलवे अफसरों का कहना है कि तकनीकी कारणों से यह दिक्कत हुई थी, जिसकी जांच कराई जा रही है।
