अवध विश्वविद्यालय के 30 वें दीक्षांत में 84 कुलाधिपति, 39 कुलपति स्वर्ण पदक
78 छात्राएं और 47 छात्रों को मिलेगा स्वर्ण पदक, 170 शोध छात्रों को मिलेगी उपाधि
अयोध्या, अमृत विचार: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 13 अक्टूबर को होने वाले 30 वें दीक्षांत समारोह में इस बार अवध विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति और कुलपति दोनों स्वर्ण पदक में वृद्धि की गई है। इसे लेकर शनिवार को कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक भी हुई। इस बार कुल 140 स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। जिसमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक 84 और कुलपति स्वर्ण पदक 39 शामिल हैं। इनमें 78 छात्राएं और 47 छात्र शामिल हैं। गत वर्ष तक कुलाधिपति स्वर्ण पदक 69 और कुलपति स्वर्ण पदक 39 दिए जाते रहे।
इसी को लेकर कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। पदकों में 140 छात्रों की सूची का अनुमोदन परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से किया गया। अन्य निर्णय में 170 शोधरत छात्र जिनके शोध प्रबंध का मूल्यांकन एवं मौखिकी की परीक्षा हो चुकी है, उन्हें पीएचडी प्रदान करने के लिए संस्तुति प्रदान की गई। परीक्षा समिति के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में नॉन एनईपी पाठ्यक्रमों की छूटी हुई प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा संपन्न कराए जाने का निर्णय सर्वसम्मत से पारित किया गया।
परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह व उपकुलसचिव अजय कुमार गौतम ने बताया कि यदि किसी पाठ्यक्रम में मेधावियों के अंक समान हैं तो उस स्थिति में दोनों छात्रों को अलग-अलग पदक प्रदान किया जाएगा। इसी कारण पदकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कुलपति स्वर्ण पदक के क्रम में 32 स्वर्ण पदक दिया जाता रहा है इस बार उसकी संख्या 39 हो गई है। कुल स्वर्ण पदकों में छात्राओं को 78 एवं छात्रों को 47 स्वर्ण पदक मिल रहा है। बैठक में कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. एस के रायजादा, प्रो. रमेश चंद्र पांडेय, प्रो. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, उप कुलसचिव अजय कुमार गौतम आदि शामिल रहे।
