कानपुर : करवाचौथ पर मार्केट में आई हल्की ज्वेलरी, अपने बजट में कम वजन की ज्वेलरी खरीदने का रुझान
बाजार में आए राजस्थानी डिजाइन के करवे, बाजार तैयार
कानपुर, अमृत विचार। करवाचौथ पर्व के लिए बाजार सज गया है। उपहार के लिए आभूषण बाजार ने भी तैयारी कर ली है। सोना व चांदी के महंगे होने के चलते इस बार बाजार में हल्के आभूषण का रुझान अधिक माना जा रहा है। बाजार में लिवाली के समय खरीदार अपने बजट में ही हल्के आभूषणों को पसंद कर रहा है।
उधर चांदी के करवों में राजस्थानी डिजाइन की सबसे अधिक मांग हैं। पति-पत्नी के अटूट प्रेम का पर्व करवाचौथ पर आभूषण की अपनी एक अलग जगह है। इसे देखते हुए बिरहाना रोड, चौक व नयागंज में दुकानों को दूल्हन की तरह सजाया गया है। सोना चांदी के आभूषणों की बात की जाए तो महंगे होने के चलते खरीदार अपने बजट में ही आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं।
व्यापारियों की माने तो पर्व पर खरीदार तो कम नहीं हुए हैं लेकिन पहले के मुकाबले सोने व चांदी की औसत वजन बिक्री में कमी आई है। पर्व के लिए यदि किसी खरीदार का बजट 50 हजार रुपये है तो वे उस बजट में ही आभूषण की मांग कर रहा है। सबसे अधिक बिक्री अंगूठी, मंगलसूत्र नथुनी, मांग बिंदी की हो रही है।

इसके अलावा हल्के लॉकेट भी इस बार डीमांड पर हैंद्ध बाजार के हाल पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज अरोरा ने बताया कि सोना चांदी महंगा होने के बाद भी बाजार में खरीदारों की कमीं नहीं है। पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले अंतर सिर्फ इतना आया है कि इस बार हल्के आभूषणों की मांग अधिक है।
चांदी के छोटे करवें
चौक सराफा बाजार में इस बार चांदी के करवें भी हल्की चांदी के आए हैं। इन करवों में राजस्थानी डिजाइन की मांग सबसे अधिक है। इन डिजाइन में महल की किनारी, दिये, झूमर, मोर सहित अन्य डिजाइन सबसे लोकप्रिय है। कानपुर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. आशू शर्मा ने बताया कि पिछले कई पर्व की बात की जाए तो इस बार चांदी की बिक्री में कमी दर्ज हुई है। शहर से बाहर अन्य जिलों में जाने वाले चांदी के उत्पादों की बिक्री में लगभग 50 फीसदी की इस बार कमी दर्ज की जा रही है।

251 में माटी के करवे
बाजार में माटी के करवों और पूजन सामग्री की दुकानें भी शहर में सज गई है। माटी के करवों की बात की जाए तो स्टैंडर्ड साइज के करवे की कीमत बाजार में 251 रुपये तक हैं। इन करवों में डिजाइनर और प्रिंट किए हुए करवों की कीमत 5 सौ रुपये तक हैं।
पार्लर में पैकेज बुक
पर्व पर सजना के लिए सजने की भी इस बार पूरी तैयारी है। शहर के पार्लर में पर्व के लिए एडवांश बुकिंग 15 दिन पहले से ही चल रही है। स्वरूप नगर स्थित पार्लर संचालिका ने बताया कि इस बार स्टैंडर्ड फुल पैकेज 15 हजार रुपये तक बुक हुआ है।
इस पैकेज में मेहंदी शामिल नहीं है। सबसे अधिक रुझान इस बार पहली बार करवाचौथ मनाने वाली युवतियों का हैं। कई ने स्पेशल 20 हजार रुपये तक का मैकअप पैकेज बुक कराया है। मेहंदी की बुकिंग भी फुल हो चुकी है। सबसे अधिक मांग लाइट मेकअप की हो रही है।
