लखीमपुर खीरी : पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पढुआ थाने में दर्ज हुई एफआईआर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, उनके पिता पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और निघासन ब्लॉक प्रमुख पति व भाजपा नेता अमनदीप सिंह के खिलाफ पढुआ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि इन तीनों ने तिकुनिया कांड के गवाह को धमकाने और उसकी गवाही प्रभावित करने का प्रयास किया।
पढुआ थाना क्षेत्र के गांव भैरमपुर निवासी बलजिंदर सिंह तिकुनिया कांड का चश्मदीद गवाह है। वह घटना में घायल भी हुआ था। बलजिंदर सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी गवाही 16 अक्टूबर 2023 को कोर्ट में होनी थी। आरोप है कि 15 अगस्त 2023 को निघासन ब्लॉक प्रमुख पति अमनदीप सिंह उसके घर पहुंचे और अजय मिश्रा टेनी व आशीष मिश्रा के कहने पर उससे गवाही बदलने की मांग की। गवाही न बदलने पर उसे गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। बलजिंदर के मुताबिक उसने यह बातचीत अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली थी। इसके बाद वह डर के कारण ससुराल पतरासी थाना शारदानगर चला गया। आरोप है कि अगले दिन अमनदीप वहां भी पहुंचा और उसे फिर से धमकाया, साथ ही पैसों का लालच भी दिया। थाना पढुआ पुलिस ने गवाह को धमकाने और गवाही प्रभावित करने से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट में पेश हुई रिकॉर्डिंग
बलजिंदर सिंह ने यह मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया, जहां किसान पक्ष के वकीलों ने तर्क दिया कि तिकुनिया कांड के गवाहों को लगातार धमकाया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। कोर्ट में धमकी की रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए। जांच के बाद पढुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पूर्व में थाना पढुआ पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। शिकायतकर्ता से संपर्क कर तथ्यों की पुष्टि के बाद नियमानुसार विवेचना के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है। -संकल्प शर्मा एसपी खीरी।
एक प्रार्थना पत्र पूर्व में थाना पढुआ पर दिया गया था। शिकायतकर्ता से संपर्क कर उसे सत्यापित करने के बाद नियमानुसार विवेचना करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना पढुआ पर चार अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी नियमानुसार निष्पक्ष विवेचना की जा रही है।
-एसपी संकल्प शर्मा, एसपी खीरी।
