कानपुर: बच्चों की कफ सिरप की जांच के लिए ड्रग विभाग ने एकत्र किए नमूने

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश में अलर्ट घोषित होने पर जिले की ड्रग विभाग की टीम भी एक्शन मोड में आ गई है।

सोमवार को ड्रग विभाग की टीम ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग अस्पताल, भौती स्थित ड्रग वेयर हाउस और बिरहाना रोड स्थित निजी मेडिकल स्टोरों में विभिन्न कंपनियों के कफ सिरप के 13 नमूने लिए।

ड्रग इंस्पेक्टर सोमवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग अस्पतताल पहुंची, यहां के औषधि भंडार कक्ष में मौजूद दवाओं की जांच की और कफ सिरप आदि के संबंध में मौजूद फार्मासिस्ट से जानकारी ली। यहां से तीन कफ सिरप के नमूने लिए। इसके बाद ड्रग विभाग की टीम भौती स्थित सरकारी ड्रग वेयर हाउस पहुंची, यहां पर गत्तों में पैक दवाएं और सिरप देखें। इसके बाद यहां से नौ कफ सिरप के नमूने लिए।

इधर, बिरहाना रोड स्थित निजी मेडिकल स्टोर से ड्रग इंस्पेक्टर ओम पाल ने टीम के साथ चेकिंग की। इंस्पेक्टर ने दवाओं व इंजेक्शन के बिल और उनकी एक्सपायरी तिथि देखी। साथ ही कफ सिरप के संबंध में पड़ताल की। निजी मेडिकल स्टोर से टीम ने चार कफ सिरप के नमूने एकत्र किए।

ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान के मुताबिक बाल रोग अस्पताल, ड्रग वेयर हाउस और निजी मेडिकल स्टोर से विभिन्न कंपनियों के कुल 13 कफ सिरप के नमूने लिए है, जिनको जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर संबंधितों पर कार्रवाई की तय की जाएगी। बता दें कि ड्रग विभाग की टीम को संबंधित फर्म से मिलते-जुलते शॉल्ट की जानकारी हुई है, जिसके तहत उन्होंने नमूने लिए है।

ये हैं पूरा मामला 

तमिलनाडु में बने श्रीसन फार्मा के कफ सिरप कोल्ड्रिफ में खतरनाक रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है, जो जानलेवा होता है। इससे मध्य प्रदेश में कुछ बच्चों की मौत हो गई है। इसी तरह राजस्थान में कायसन फार्मा के डेक्सट्मेथारफन कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की मौत की जानकारी हुई है।

इसलिए उत्तर प्रदेश में भी कफ सिरप को लेकर जांच अभियान शुरू किया गया है। मुख्यालय से रविवार को औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि कि श्रीसन फार्मा के किसी भी कफ सिरप की बिक्री न होने दिया जाए। इसके साथ ही कफ सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएं।

संबंधित समाचार