UP Road Accident News: पिकअप और बाइक में भीषण टक्कर, बहन की मौत, भाई की हालत नाजुक 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मल्लावां (हरदोई): मौसी के घर से लौट रहे बाइक सवार भाई बहन को तेज रफ्तार पिकअप डाला ने टक्कर मार दी जिसमें बहन की दर्दनाक मौत हो गईं। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी मल्लावां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

सुरसा नेवलिया के डुलिया गांव निवासी सचिन 30 वर्ष पुत्र स्व. गिरजा राठौर मंगलवार को बाइक से अपनी बहन राजकुमारी 28 वर्ष के साथ अपने मौसा टीकाराम निवासी केसरीपुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव गया था। बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों लोग वहां से अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले थे। गंजमुरादाबाद क्रास कर जैसे ही सुल्तानपुर पुलिया के पास पहुंचे तभी पिकअप डाला ने दोनों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाए जहां डॉक्टर जीतेन्द्र पटेल राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। सचिन का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इधर मृतिका के घर जैसे ही सूचना मिली तो कोहराम मच गया।

MUSKAN DIXIT (4)

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशु. सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि घायल सचिन को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना स्थल उन्नाव का था। पिकअप डाला गंजमुरादाबाद पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

शादी की तैयारियों में लगा था घर.. पसरा मातम

मृतिका के मौसा टीकाराम ने बताया कि राजकुमारी का विवाह रहूला बिलग्राम से तय थी. 17 नवंबर को तिलक जाना था और 23 नवंबर को बरात आनी थी। परिवार शादी की तैयारियों में लगा था लेकिन किसे क्या पता था कि ऐसा हादसा होगा कि सारी खुशियां मातम में पसर जाएंगी।

MUSKAN DIXIT (3)

सचिन मौसा के घर पर ही भूल गया हेलमेट

सुबह मौसा के घर चलते समय सचिन हेलमेट घर पर ही भूल गया था। मौसा टीकाराम ने बताया कि फोन पर हेलमेट छूट जाने की बात कही लेकिन सचिन ने कहा बाद ले लूंगा आकर।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगा SIR, मतदाताओं को करना होगा ये जरूरी काम, नहीं तो हट जाएगा नाम

संबंधित समाचार