कानपुर : महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए 11 पिंक ऑटो परमिट मिलेंगे, आरटीए की बैठक में लगी मुहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

2870 वाहनों के परमिट पर विचार कर निरस्त करने का फैसला लिया

कानपुर, अमृत विचार। महिलाओं की सुरक्षित और सहज यात्रा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की बैठक में 11 पिंक ऑटो रिक्शा परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया।

बुधवार को मंडलायुक्त के.विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आरआर सोनी तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी राकेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जारी पिंक ऑटो रिक्शा को शीघ्रता से संचालित कराया जाए जिससे महानगर की महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और भरोसेमंद यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी। परमिट का आवंटन समिति द्वारा किया जाएगा।

आरटीए की बैठक में ये निर्णय लिया 
  • कानपुर महानगर में महिलाओं को सुरक्षित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महिलाओं को 11 पिंक आटो परमिट दिये जाएंगे। 
  • परमिटधारक द्वारा परमिट का नवीनीकरण नहीं कराये जाने के कारण कुल 2870 वाहनों का परमिट विचार कर निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया।
  • केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 84 में समस्त प्रकार के परमिटों की आवश्यक शर्तें निर्धारित है जिनमें परमिट शर्त उल्लंघन के विरुद्ध धारा 86 के अन्तर्गत 06 परमिट को निरस्त किया गया।
  •  "कामन कैरियर के अन्तर्गत 02 नये पंजीकरण एवं 03 आवेदन के नवीनीकरण पर विचार होगा।
  • औरैया-घटियाघाट मार्ग पर नये स्टेज कैरेज परमिट के लिए प्राप्त 05 आवेदन पत्रों पर विचार करेंगे।
  •  50 परमिटों को 03 माह की अवधि के लिए निलम्बित किया गया।
  • कानपुर-उन्नाव मार्ग की 16 किमी० दूरी तक प्रतिहस्ताक्षरित परमिटों पर संचालित टेम्पो टैक्सी के स्थान पर आटो रिक्शा को परमिट देने पर विचार होगा।
  • परमिट संख्या-1963/एससी/99 के निरस्तीकरण का निर्णय लिया गया।

संबंधित समाचार