CM योगी ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ... स्थानीय उत्पादों, शिल्पकारों को मिलेगा मंच

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर से प्रदेशव्यापी स्वदेशी मेलों की शुरुआत करेंगे। दस दिवसीय ये मेले स्थानीय उत्पादकों, कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को मंच देंगे। प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित हो रहे मेले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के विस्तार के रूप में देखे जा रहे हैं।

मेले में उद्योग विभाग, ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, सीएम युवा और स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों को निःशुल्क स्टॉल दिए गए हैं। आयोजन को जीएसटी बचत उत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा, जहां जीएसटी दरों में कमी की जानकारी जनता को दी जाएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि स्वदेशी मेले वोकल फॉर लोकल अभियान को जन आंदोलन का रूप देंगे और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त करेंगे।

ये भी पढ़े : 

खेत में बकरी घुसने पर विवाद.. फिर किया ईंट से वार, युवक की मौत के बाद आरोपी फरार 

 

 

संबंधित समाचार