Bareilly News: बरेली में जुमे की नमाज से एक बार फिर भारी पुलिस फोर्स तैनात
अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस अलर्ट पर है। जुमा की नमाज से पहले मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। अधिकारी खुद भी नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से ये सतर्कता बरती गई है।
बीते माह 26 सितंबर को बरेली में जुमा की नमाज के बाद प्रदर्शन के लिए लोग सड़कों पर उतरे थे। ये भीड़ इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर जुटी थी। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच टकराव से हालात बिगड़ गए।
पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया था। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए इस मामले में 10 मुकदमें दर्ज किए। जिनमें 3000 से अधिक आरोपी बनाए गए हैं। मौलाना तौकीर रजा खान समेत करीब 90 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई जारी है। नगर निगम और बीडीए के द्वारा कई दुकान-मकान और प्रतिष्ठानों को अवैध निर्माण के आरोप में सील कर दिया गया है।
इस कार्रवाई के बीच पुलिस यहां लगातार सतर्कता बरते हुए है। इसी क्रम में पुलिस ने यहां जुमा की नमाज से पहले एक बार फिर पुलिस बल तैनात किया है। उधर, दरगाह आला हजरत के प्रमुख जिम्मेदारों की तरफ से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
