टेक अपडेट: बढ़िया फीचर्स के साथ मेड इन इंडिया Zoho Mail सर्विस
भारत में “मेड इन इंडिया” ऐप्स की लहर लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में जोहो कार्पोशन का बनाया गया अराटाई और जोहो मेल देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। खास बात यह है कि अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जोहो मेल का उपयोग कर रहे हैं, जिससे इसकी विश्वसनीयता और भी बढ़ गई है।
क्या है जोहो मेल?
जोहो मेल एक एड-फ्री और सिक्योर ईमेल सर्विस है, जिसे जोहो कॉर्पोरेशन ने बनाया है। इसका इंटरफेस जीमेल और आउटलुक जैसा है। यह प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को कस्टम डोमेन ईमेल बनाने की सुविधा देता है, जो छोटे व्यवसायों और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी है।
🔒 प्रमुख फीचर्स
एड-फ्री और प्राइवेसी- फोकस्ड प्लेटफॉर्म टीम, कोलेबोरेशन फीचर्स, जैसे पोस्ट बनाना, टैग करना और ईवेंट प्लानिंग, 1 जीबी तक की फाइल अटैचमेंट, बड़ी फाइलें अपने आप लिंक में कन्वर्ट हो जाती हैं। ईमेल को भेजने के बाद भी अनसेंड करने की सुविधा और
एस/एमआईएमई सपोर्ट के जरिए बेहतर एन्क्रिप्शन और डिजिटल सिग्नेचर।
ऑटो ईमेल सॉर्टिंग- नोटिफिकेशन, न्यूजलेटर आदि अलग-अलग फोल्डरों में विभाजित कैलेंडर, टास्क, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स का एकीकृत सेटअप जोहो मेल की ये खूबियां इसे जीमेल के मुकाबले एक मजबूत देसी विकल्प बनाती हैं। इसका सुरक्षित और एड-फ्री अनुभव भारत में डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
