प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के पूसा परिसर से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भर मिशन, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, और किसान उत्पादक संगठनों (एसपीओ) समेत कई कृषि योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर किसान, कृषि वैज्ञानिक, किसान उत्पादक संगठन और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे, जिनसे प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम देशभर में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्रों, जिला मुख्यालयों, पंचायतों और कृषि विद्यालयों में लाइव प्रसारित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दलहन आत्मनिर्भर मिशन को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए 2025-26 से 2030-31 तक की अवधि में 11,440 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस मौके पर कृषि, मत्स्य, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।

डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में 450 से अधिक किसान एकत्रित होंगे और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन होने वाली सभी योजनाएं किसानों के लिए प्रत्यक्ष रूप से लाभकारी होंगी और उन्हें कई तरह के लाभ प्रदान करेंगी।  

संबंधित समाचार