Nanaji Deshmukh Jayanti: पीएम मोदी और सीएम योगी ने समाज सुधारक नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण का अग्रदूत बताया। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में प्रख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख के समर्पण, अनुशासन और समाज सेवा के लिए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख का जीवन उल्लेखनीय समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जेपी आंदोलन के एक प्रमुख व्यक्ति, एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता थे, जिन्होंने ग्रामीण विकास और शिक्षा के लिए अथक प्रयास किये। उनकी विरासत लाखों भारतीयों, विशेषकर ग्रामीण विकास और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों को प्रेरित करती रहेगी।

सीएम योगी ने भी नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि 'ग्रामोदय से राष्ट्रोदय' के पथप्रदर्शक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक व भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, 'भारत रत्न' 'राष्ट्रऋषि' नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

सर्व समाज के उत्थान, स्वावलंबन और ग्राम्य विकास हेतु समर्पित आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

संबंधित समाचार