PCS Exam: संतकबीरनगर में 14 केंद्रो पर होगी पीसीएस परीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में रविवार को 14 केन्द्रो पर पीसीएस की परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। 

सरकारी सूत्रों के अनुसार परीक्षा दो सत्रों में संपन्न होगी। पहला सत्र पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी। जिसमें कुल 5664 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित कराने के लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। 

जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया गया। 

यह भी पढ़ेंः  बढा शादी का क्रेज... 78 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं 21 हो विवाह की उम्र, Lucknow University के विधि संकाय ने किया खास रिसर्च

संबंधित समाचार