करवा चौथ की रात टूटा विश्वास : बच्चों संग प्रेमी के पास गई पत्नी, तो पति ने लगाई फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी में करवा चौथ की रात एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जहां प्रेम और आस्था के पर्व पर धोखे और बिछड़ने की कहानी ने एक परिवार को तबाह कर दिया। पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाहा पिता रामचंद्र कुशवाह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

बताया गया है कि धर्मेंद्र की पत्नी रानी कुशवाहा करवा चौथ की रात अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई और वह अपने दो छोटे बच्चों को भी साथ ले गई। पत्नी और बच्चों के अचानक चले जाने से धर्मेंद्र पूरी तरह टूट गया था। घटना के बाद उसने मंडी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसका मनोबल टूट गया। 

करवा चौथ की रात जब मोहल्ले में महिलाएं अपने पतियों के दीर्घायु की कामना में चाँद को निहार रही थीं, तब धर्मेंद्र ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। 

थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र अपने बच्चों से बेहद प्रेम करता था और पत्नी के बच्चों को साथ ले जाने के बाद से ही वह गहरे अवसाद में था।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

1962 नंबर मिलाएं, एमवीयू करेगी कृत्रिम गर्भाधान... मोबाइल वेटरनरी यूनिट आएगी पशुपालकों के द्वार
Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा