बाराबंकी : प्रतिबंधित कफ सिरप की रोकथाम को छापेमारी तेज, कई फार्मेसियों से नमूने संग्रहित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद में प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए औषधि निरीक्षक रजिया बानो द्वारा शनिवार को सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जनपद के हॉस्पिटल बेस्ड फार्मेसी और मेडिकल स्टोर्स पर की गई।

इस दौरान सफेदाबाद स्थित हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सुमन हॉस्पिटल, अहूजा नर्सिंग होम और रेनवो हॉस्पिटल के अंतर्गत संचालित फार्मेसियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक द्वारा कॉफ्सी एलएस सिरप, रिनोडिल सिरप, अरिस्टो कॉफ डीएक्स, सैट्मेट टीसीएफ और एनीकोल्ड सिरप सहित 5 औषधियों के नमूने संग्रहित किए गए, जिन्हें राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ भेजा गया है।

निरीक्षण में शेड्यूल-एच1 रजिस्टर, फार्मासिस्ट की उपस्थिति, नारकोटिक औषधियों का रिकॉर्ड और दवा क्रय-विक्रय रजिस्टर की भी गहन जांच की गई। औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने सभी फार्मेसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना डॉक्टर की वैध पर्ची के किसी भी सिरप या दवा का विक्रय न किया जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। औषधि विभाग का यह अभियान जनहित में निरंतर जारी रहेगा।

संबंधित समाचार