बाराबंकी : निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से कराई जाए परीक्षा, डीएम-एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 (यूपी पीसीएस) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा-2025 को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए। उन्होंने सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पेयजल एवं फर्नीचर की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, प्रवेश द्वारों पर प्रभावी फ्रिस्किंग व्यवस्था करने तथा सभी मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। एसडीएम फतेहपुर सहित अन्य अधिकारी निरीक्षण में मौजूद रहे। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिनमें 5 राजकीय विद्यालय, 6 सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय और 2 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। 

परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी, जिसमें प्रत्येक पाली में लगभग 5280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु 13 केंद्र व्यवस्थापक, 13 सह-केंद्र व्यवस्थापक, 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

छह दिसंबर को बड़े आतंकी हमले की थी तैयारी, सुरक्षा एजेंसियों की जांच... डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज से पूछताछ में हुआ खुलासा
1962 नंबर मिलाएं, एमवीयू करेगी कृत्रिम गर्भाधान... मोबाइल वेटरनरी यूनिट आएगी पशुपालकों के द्वार
Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!