प्रतापगढ़ : प्रेमी के प्यार को नहीं भूल रही विवाहिता, ससुरालीजनों ने लगाई न्याय की गुहार
विवाहिता पर आरोप पति समेत उसके परिजनों की कराना चाहती है हत्या
प्रतापगढ़, अमृत विचार। जेठवारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के प्रतिष्ठित व्यवसायी पूरे वैष्णव निवासी विनोद प्रताप सिंह ने अपने बेटे दीपक सिंह की शादी इसी वर्ष दो मार्च को प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के उगापुर बरिस्ता कला में की थी।
हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बड़ी धूमधाम से शादी के बाद ससुराल आई बहू मोबाइल से चोरी छिपे अपने प्रेमी से बात करती रही। मोबाइल पर बात में व्यस्त पत्नी की इस हरकत से उसके पति दीपक को उसके चरित्र पर कुछ शक हुआ। वह फोन पर बातचीत का खुलासा करते हुए बताया कि मेरे प्रेम संबंध किसी और लड़के से है, अपने मां बाप से यह बाते बता चुकी हूं।
इस बात को सुनकर दीपक अवाक रह गया। उसने इस बात को अपने परिजनों से बताया तो वह हतप्रभ रह गए।दीपक के पिता विनोद ने सारी दास्ता फूलपुर क्षेत्र के बरिस्ता कला निवासी बहू के परिजनों मां को बताया। शादी के अगुवा समेत वह भाग कर लड़की के ससुराल आ पहुंचे।
कई दिनों तक पंचायत चलती रही,बात चीत व इज्जत की दुहाई देने के बाद लड़के पक्ष की तरफ से उसके पिता विनोद सिंह पुरानी बाते भूल जाने की बात कह कर अपने बेटे दीपक को किसी तरह मना तो जरूर लिया लेकिन प्रेमी के प्यार में पागल उसकी पत्नी परिवार व अपनी लोकलाज को दर किनार कर प्रेमी से बिछुड़ने के लिए तैयार न हुई। वह उससे बराबर बातचीत के साथ अपने ससुराली जनों से अकारण वाद विवाद व मार पीट पर उतारू हो जाना उसकी दिनचर्या बन गई।
24 सितंबर को वह अपने मौसा को बुला कर अपने मायके चली गई। जाते वक्त वह घर में लगी सीसीटीवी बंद कर अपने साथ अपना व अपनी सास के लाखों रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर को लॉकर से निकाल कर उठा ले गई।
सास का आरोप है कि अब वह फोन के साथ बेटे के मोबाइल,व्हाट्सएप पर फर्जी मुकदमे में फंसाने,तलाक देने व उसे जान से मरवाने का बराबर मैसेज भेज रही है। जानकारी होने पर डरी सहमी दीपक की मां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर के अलावा डीजीपी,महिला आयोग व एसपी को पत्र भेज कर न्याय की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
