पॉक्सो एक्ट में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार.. UP STF ने इंदिरा नगर से किया अरेस्ट, गोंडा में नाबालिग को भगाने केस था दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार : गोंडा के करनैलगंज में अपहरण, पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं का आरोपी लखनऊ के इंदिरानगर के सिद्धि इंटरप्राइजेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसटीएफ की टीम ने रविवार सुबह दबोचा। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी सूरज सीतापुर के तंबौर स्थित छतॉगुर गांव का रहने वाला है। आरोपी सूरज ने पूछताछ में बताया कि वह गन्ना कटाई के सीजन में पिछले तीन वर्ष से गोंडा के करनैलगंज स्थित गद्दोपुर गांव जाता था।
मई 2025 में गांव की एक किशोरी को उसने बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा दिया। उसे साथ लेकर सीतापुर पहुंच गया। कुछ दिन बाद किशोरी अपने गांव चली गई। इस मामले में करनैलगंज थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
जानकारी होने पर वह राजस्थान भाग गया। कुछ दिन बाद लखनऊ आकर इंदिरानगर इलाके में छिपकर रहने लगा था। पूछताछ में कुबूल किया कि वह सीतापुर के तंबौर थाने से दो वर्ष पूर्व 2023 में दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है।
ये भी पढ़े :
यूपी बना भारत का उभरता IT हब, 5584 करोड़ का निवेश... 53 हजार युवाओं को मिला रोजगार
