यूपी बना भारत का उभरता IT हब, 5584 करोड़ का निवेश... 53 हजार युवाओं को मिला रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : योगी सरकार की आईटी नीति 2017-2022 के चलते डिजिटल क्षेत्र में यूपी ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है। कुछ साल पहले तक जहां प्रदेश की पहचान कृषि व पारंपरिक उद्योगों से थी, वहीं आज लखनऊ, नोएडा, कानपुर और वाराणसी भारत के नए आईटी हब के रूप में चमक रहे हैं। अब तक 5,584 करोड़ रुपये का निवेश और 53 हजार रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।

प्रदेश का आईटी निर्यात 15,000 करोड़ से बढ़कर 75,000 करोड़ तक पहुंच चुका है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, पेटीएम, टीसीएस और मैक इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों ने यूपी में निवेश कर भरोसे का नया अध्याय लिखा है। योगी सरकार ने आईटी और आईटीईएस क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देकर निवेश का नया माहौल बनाया है। 

नोएडा, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज के एसटीपीआई केंद्र अब वाराणसी, बरेली और गोरखपुर तक विस्तार पा रहे हैं। इससे युवाओं को अपने ही शहरों में वैश्विक कंपनियों के साथ काम करने के अवसर मिल रहे हैं। सरकार ने डिजिटल पोर्टल के माध्यम से आवेदन, स्वीकृति और प्रोत्साहन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन बना दिया है।

ये भी पढ़े : 

नए सिरे से संस्थाओं को दिए जाएंगे वृद्धा आश्रम...PPP मॉडल पर होती थी प्रक्रिया, टेंडर से होगा चयन 

 

संबंधित समाचार