सीएम का तबादला गिफ्ट... 100 शिक्षक-प्रधानाचार्य घर मनायेंगे दीपावली, जून से लटकी ट्रांसफर की प्रक्रिया फिर शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून में स्थगित हुई माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की ऑफलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया फिर शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद 14 अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शिक्षा निदेशक प्रयागराज को आदेश जारी कर दिया है। 

स्पष्ट कहा गया है कि ऑफलाइन स्थानांतरण अतिशीघ्र पूरा करें ताकि शिक्षक - प्रधानाचार्य इस बार अपने परिवार के साथ दीपावली मना सकें। जिले में 100 प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण संभावित है। इनमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक विद्यालयों में तैनात हैं।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। डीआईओएस डॉ. पवन कुमार तिवारी ऑफलाइन स्थानांतरण के संबंध में आदेश मंगलवार शाम को मिला है। आज इस संबंध में विस्तृत सूचना एकत्र कराई जा रही है। आवेदन सत्यापन कर यथाशीघ्र भेज दिए जायेगें।

ये भी पढ़े : 

यूपी के बलिया में दो बदमाश गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ के बाद पैर में लगी गोली, हत्या और गैस सिलेंडर चोरी के मामलों में थे वांछित

संबंधित समाचार