बाराबंकी में जब भयावह रात में बदली सलमान अली के सुरों की शाम, पब्लिक की कुर्सीतोड़ परफॉर्मन्स को पुलिस ने दी विदाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सुप्रसिद्ध देवा मेले में बृहस्पतिवार की रात एक संगीत कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे कई कुर्सियां और अवरोधक टूट गए तथा अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस हस्तक्षेप के बाद भीड़ को नियंत्रित किया गया। 

पुलिस के मुताबिक देवा मेले में बीती रात इंडियन आइडल और 'सारेगामापा' से लोकप्रियता हासिल करने वाले गायक सलमान अली ने अपनी आवाज से हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला पंडाल में उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। धीरे-धीरे संगीत की लय चढ़ती गई और भीड़ का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया। देर रात तक पंडाल में पैर रखने की जगह नहीं बची। इस बीच, हजारों लोग मंच के करीब जाने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। धक्का-मुक्की और हंगामा बढ़ता देख पुलिस को दखल देना पड़ा। 

मेला पंडाल की व्यवस्था बिगड़ती देख नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संगम कुमार खुद मंच पर पहुंचे और माइक से भीड़ को चेतावनी दी कि ‘‘किसी ने गड़बड़ी की तो याद रखिए आप सब सीसीटीवी की निगरानी में हैं।’’ पुलिस के मुताबिक कुछ देर के लिए स्थिति संभली, लेकिन जोश में भीड़ फिर बेकाबू हो गई। लोग कुर्सियों पर चढ़ गए और फिर अफरा-तफरी मच गई। 

पुलिस ने लाठियां पटककर भीड़ को पीछे हटाया। इस दौरान कई कुर्सियां और अवरोधक टूट गए और पंडाल अस्त-व्यस्त हो गया। सीओ कुमार ने बताया स्थिति को नियंत्रित कर पुनः शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया और कार्यक्रम दोबारा शांत माहौल में शुरू हुआ। 

Deepotsav 2025: जगमग होंगे अयोध्या के वार्ड, फूलों से सजेगा रामपथ...रामायण काल की झलक दिखाएगा पुष्पक विमान

 

संबंधित समाचार