हरिओम के परिजनों से राहुल की मुलाकात पर केशव मौर्य का तंज- घड़ियाली आंसू बहाने वाले गांधी खानदान की असलियत जानती है जनता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की फतेहपुर में दलित परिवार से मुलाक़ात को लेकर उन पर तीखा हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में फतेहपुर जिले के निवासी अनुसूचित जाति के हरिओम वाल्मीकि (40) की ड्रोन चोरी के शक में एक और दो अक्टूबर की दरम्यानी रात भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में मारपीट और हरिओम के शव के वीडियो ऑनलाइन सामने आए, जिससे लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया। 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह फतेहपुर पहुंच कर वाल्मीकि परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया और भाजपा सरकार को दलित विरोधी बताया। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी की फतेहपुर में वाल्मीकि परिवार से मुलाकात के कुछ देर बाद 'एक्‍स' पर एक पोस्ट में कहा, ''श्री राहुल गांधी जी आपको शर्म आनी चाहिए। यह आपका फोटो खिंचवाने का कार्यक्रम मात्र है।''

पोस्ट में मौर्य ने कहा कि ''सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान और सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, संबंधित मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।”
 
उपमुख्यमंत्री ने राहुल पर तंज कसते हुए पोस्ट में कहा, “पीड़ित परिवार की पीड़ा से आपका कोई लेना देना नहीं है। नौटंकी बंद करो, घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है।''  

यह भी पढ़ें:-'पहले मिलने से किया इनकार, फिर मुलाकात के बाद फफक पड़ा हरिओम का परिवार' ...परिजनों से मिलकर बोले राहुल गांधी, घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया

संबंधित समाचार