गाजीपुर में दिवाली की खुशियां मातम में बदली: गंगा नदी में नहाने गई तीन किशोरियों की हुई मौत, 1 की तलाश जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान करते समय तीन लड़कियां डूब गईं, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरी की तलाश जारी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। करंडा थाना प्रभारी ने बताया कि रामजनपुर गांव की निवासी पूनम यादव (19), रोली यादव (16) तथा खुशी यादव (14) अमवा घाट पर गंगा नदी में स्नान के लिए गई थीं। 

उन्होंने बताया कि स्नान करते समय एक बालिका गहरे पानी में चली गई और उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य भी गहरे पानी में डूब गईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डूबी बालिकाओं की तलाश शुरू की गई। पूनम और रोली के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि खुशी की तलाश जारी है। 

लखनऊ का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार, साइबर धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई 

संबंधित समाचार