लखनऊ का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार, साइबर धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 1.81 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी में संलिप्तता के आरोप में लखनऊ से 19 वर्षीय एक इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हुकुम सिंह रावत उर्फ ​​अनुज ने अपने ऑनलाइन करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपना बैंक खाता एक अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह को कथित तौर पर बेच दिया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “रावत के सोशल मीडिया पर लगभग एक लाख फॉलोअर्स हैं और वह एक प्रमुख इन्फ्लुएंसर बनने की ख्वाहिश रखता है। प्रसिद्धि पाने की चाह में, उसने प्रति लेनदेन पर चार से पांच प्रतिशत के कमीशन पर एक साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क को कई निजी बैंक खाते कथित तौर पर बेच दिए।” पुलिस के अनुसार, रावत एक साइबर धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान जांच के घेरे में आया। 

जालसाजों ने सोशल मीडिया पर सेना का अधिकारी बन दिल्ली के एक व्यक्ति से 1.81 लाख रुपये की ठगी की थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पैसों के लेन-देन से रावत से जुड़े बैंक खातों का पता चला और विस्तृत जांच के बाद उसे 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

अधिकारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अवैध आय का इस्तेमाल स्थानीय कलाकारों को नियुक्त करने और अपने सोशल मीडिया कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए वीडियो निर्माण उपकरण खरीदने में किया था।” 

उन्होंने बताया कि रावत ने स्वीकार किया कि उसे पता था कि इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन काम के लिए किया जाएगा लेकिन उसने साइबर धोखाधड़ी से इनका संबंध होने के बारे में अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य जब्त कर लिए हैं और आरोपियों से जुड़े कई खातों में लेन-देन पर रोक लगवा दी है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए जांच में जुटी है। 

ये भी पढ़े : 
'हमारी कोशिश लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने की' ...शहर में तीसरे दिन बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

संबंधित समाचार